profilePicture

सवा तीन करोड़ की लागत से बनेंगे नये 44 आंगनबाड़ी केंद्र भवन

मोतिहारी : सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 44 नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाये जाएंगे. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत इसकी मंजूरी मिल गयी है. प्रत्येक भवन पर आठ लाख 88 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2020 1:05 AM

मोतिहारी : सवा तीन करोड़ रुपये की लागत से जिले के विभिन्न प्रखंडों में 44 नये आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनाये जाएंगे. प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत इसकी मंजूरी मिल गयी है. प्रत्येक भवन पर आठ लाख 88 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे.

इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है और संपूर्ण ब्योरा खाता-खेसरा व रकबा के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है.भूमि मिलने के साथ आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है और संबंधित कार्य एजेंसी को भवन बनाने की जिम्मेवारी दी जाएगी.जानकारी देते हुए विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 86वीं प्राधिकृत समिति ने इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी है.बताया कि पूर्व में सात लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनाने की स्वीकृति मिली थी,लेकिन श्रम व सामग्री के दर में वृद्धि होने के कारण इतनी राशि में काम कराना संभव नहीं था.
इस कारण मानक प्राक्कलन का संशोधन कर 8 लाख 88 हजार रूपये प्रति युनिट बनाने की स्वीकृतिमिली है.कार्यपालक अभियंता ने प्रशासनिक स्वीकृति के लिए लिखा पत्र: इधर विभागीय कार्रवाई पूरी होने के बाद स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-2 पकड़ीदयाल के कार्यपालक अभियंता ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति कराने का भी पत्र में जिक्र किया है.

Next Article

Exit mobile version