सांड के हमले में वृद्ध की मौत
तीन माह में दो की ली जान, कई हुए हैं घायलप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]
तीन माह में दो की ली जान, कई हुए हैं घायल
दहशत में लोग
तुरकौलिया : बिजुलपुर पंचायत के बभनौलिया गांव में बुधवार की रात सांड के हमले से एक वृद्ध की जान चली गयी. वह सपही पंचायत के मझरिया का सुलेमान मियां था. परिजनों के अनुसार बुधवार रात बभनौलिया में अपने गंवास पर आग ताप रहे थे.
इसी दौरान अचानक सांड अंधेरे में आ गया और सुलेमान मियां को सिंग व पैर से मारने लगा. बचाने के लिए लोग दौड़े तब तक उनकी मौत हो गयी. दिसंबर माह में तपसी सहनी की पत्नी की मौत भी सांड के हमले से हो गयी थी. उस पर भी रात में ही सांड ने हमला बोला था. अब तक आधा दर्जन लोग सांड के हमले से घायल हो चुके हैं.
मुखिया प्रतिनिधि रमेश सहनी ने बताया कि सांड को पकड़ने के लिए कई बार थाना को शिकायत की गयी. लेकिन कोई पहल नहीं हुई है. थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दे दी गई है. शीघ्र ही सांड को पकड़ लिया जायेगा. गौरतलब है कि 19 जनवरी को तुरकौलिया के खगनी के भूपी राय पर हमला हुआ था.