रिक्त पड़े 93 पदों के लिए 18 मार्च को होगा उपचुनाव

मुखिया के दो, सरपंच के तीन पद महीनों से है रिक्त ग्रा.पं स. के 30 व कचहरी पंच के 57 पद पर होंगे चुनाव मोतिहारी : पंचायतों में रिक्त पड़े 93 पदों के लिए उपचुनाव 18 मार्च को होगा. इसमें मुखिया के दो, सरपंच के तीन व पंचायत समिति सदस्य के एक पदों के अलावा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2020 12:41 AM

मुखिया के दो, सरपंच के तीन पद महीनों से है रिक्त

ग्रा.पं स. के 30 व कचहरी पंच के 57 पद पर होंगे चुनाव
मोतिहारी : पंचायतों में रिक्त पड़े 93 पदों के लिए उपचुनाव 18 मार्च को होगा. इसमें मुखिया के दो, सरपंच के तीन व पंचायत समिति सदस्य के एक पदों के अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के 30 व ग्राम कचहरी पंच के 57 पद शामिल हैं.
निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए समय का निर्धारण कर दिया है और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रमण कुमार को पत्र लिखा है. ढाका प्रखंड के पंडरी व केसरिया के लोहरगांवा पंचायत में मुखिया, पहाड़पुर प्रखंड के सोनवल, हरसिद्धि के उज्जैन लोहियार व मोतिहारी के चंद्रहिया पंचायत में सरपंच पद के लिए वोट पड़ेंगे.
वहीं, रामगढ़वा के आमदेई पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चुनाव होना है. सूत्र के मुताबिक आयोग के निर्देश के आलोक में आवश्यक पहल शुरू कर दी गयी है और संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version