खुले में मांस-मछली की बिक्री पर लगायी रोक
कोरोना वायरस को ले अलर्ट डीएम ने जारी किया निर्देश लोगों से जागरूक रहने की अपील मोतिहारी : कोरोना वायरस को लेकर डीएम रमण कुमार ने खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में खुले आसमान में मांस-मछली की बिक्री नहीं होगी. शहर से लेकर गांवों […]
कोरोना वायरस को ले अलर्ट
डीएम ने जारी किया निर्देश
लोगों से जागरूक रहने की अपील
मोतिहारी : कोरोना वायरस को लेकर डीएम रमण कुमार ने खुले में मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगा दी है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में खुले आसमान में मांस-मछली की बिक्री नहीं होगी. शहर से लेकर गांवों तक के बाजार पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को मुस्तैद कर दिया है.
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है और लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही भारत-नेपाल सीमा से सटे पंचायतों में लोगों को विशेष रूप से जागरूक करने की हिदायत दी है. सीमा पर प्रतिदिन आने व जाने वाले मजदूरों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. लोगों से भी इस बाबत जागरूक रहने की अपील की है. कच्चा या दूषित मांस के सेवन से परहेज करने की अपील की है.