सोनाटा फाइनेंस बैंक लूट का पवन निकला लाइनर

मोतिहारी : शहर के आजाद नगर में सोनाटा फाइनेंस बैंक से 4.30 लाख लूट में हरसिद्धि थाने के ओलहा गांव से हिरासत में लिया गया पवन कुमार लाइनर निकला. घटना के समय आजाद नगर चौक पर खड़ा होकर पुलिस की गतिविधि पर नजर रखे हुए था. तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद वह पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 1:23 AM

मोतिहारी : शहर के आजाद नगर में सोनाटा फाइनेंस बैंक से 4.30 लाख लूट में हरसिद्धि थाने के ओलहा गांव से हिरासत में लिया गया पवन कुमार लाइनर निकला. घटना के समय आजाद नगर चौक पर खड़ा होकर पुलिस की गतिविधि पर नजर रखे हुए था. तीन दिनों की कड़ी पूछताछ के बाद वह पुलिस के सामने टूट गया. उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.

साथ ही बताया कि रघुनाथपुर बालगंगा का रहने वाला रिश्तेदार संदेश कुमार के कहने पर उसने घटना में लाइनर का काम किया था. घटना से चार-पांच दिन पहले संदेश के साथ राहुल कुमार नाम का एक लड़का उसके घर आया था. दोनों ने उसके घर पर घटना की प्लानिंग की.
वहीं पवन को भी साथ देने के लिए राजी किया. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश पवन के घर ओलहा पहुंचे. मांस व शराब की पार्टी हुई, उसके बाद पवन ने सभी बदमाशों को दूसरे जगह पर शिफ्ट किया. नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद लाइनर पवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. संदेश व राहुल की गिरफ्तारी के लिए दोनों के बालगंगा स्थित घर पर छापेमारी की गयी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों घर से फरार हो चुके थे. उनकी गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान होगी.
बताया कि घटना के बाद पुलिस ने रात में पवन के घर पर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया. उसके पकड़ने जाने की भनक लगने पर गांव में ही छिपे सभी बदमाश फाइनेंस कार्यालय से लूटे गये 13 मोबाइल का सिमकार्ड, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, कागजात, कस्टमर का बैग सहित अन्य सामान को हरसिद्धि के रामनगर में फेंक फरार हो गये. यह भी बताया कि लूटे गये रुपये का बंटवारा भी पवन के घर में ही हुआ है. बताते चले कि तीन फरवरी की शाम दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने आजाद नगर स्थित सोनाटा बैंक में घुसकर हथियार के बल पर 4.30 लाख रुपये लूट लिया था.

Next Article

Exit mobile version