फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

ग्रामीण महिलाओं को बनाते थे ठगी के शिकार पीपराकोठी : फाइनेंस कंपनी के नाम पर जीवधारा में कार्यालय खोलकर संचालित करने वाले फर्जी गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं, जो आधार भी फर्जी बनवाकर लोगों के समक्ष दिखाकर अपने झांसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 1:24 AM

ग्रामीण महिलाओं को बनाते थे ठगी के शिकार

पीपराकोठी : फाइनेंस कंपनी के नाम पर जीवधारा में कार्यालय खोलकर संचालित करने वाले फर्जी गिरोह का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों यूपी के रहने वाले हैं, जो आधार भी फर्जी बनवाकर लोगों के समक्ष दिखाकर अपने झांसे में लेकर ऋण दिलाने के नाम पर उगाही करते थे. दोनों ठग गोरखपुर सहजनवा के डोमहर माफी के लालजी सिंह का पुत्र रविशंकर सिंह व दूसरा ठग संत कबीर नगर के मैदावल के नवगी के रामनाथ यादव का पुत्र अभिषेक कुमार यादव है.

दोनों जीवधारा में एसआरके माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के नाम का बोर्ड लगाकर कार्यालय को चलाता था. साथ ही गांव-गांव घुमकर लोगों को 80 हजार रुपये ऋण दिलाने के नाम पर कागजात तैयार करने के लिए प्रति महिला से 2360 रुपये की वसूली किया करता था. पुलिस को फर्जी कंपनी की सूचना मिली. इसके बाद सअनि श्रीनिवास राम के नेतृत्व में टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से फर्जी आधार के साथ 42400 रुपये बरामद किया है.

इस मामले में चौकीदार लालू राय के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इधर, पिपरा बेदिमन मधुबन की बिगनी देवी, पूनम देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, उमरावती देवी, रेणु देवी, मीना देवी, रंभा देवी, कुइसी देवी, बबीता देवी, चंदा देवी, ज्ञानती देवी व जैलासो देवी सहित कई महिलाएं थाना पहुंच कर बताया कि उक्त कंपनी के नाम पर दो व्यक्ति जो अपना नाम सौरभ यादव व इंद्रजीत यादव बताया तथा 80 हजार रुपये फाइनेंस करने की बात कह कर इंश्योरेंस के नाम पर प्रति महिला से तीन तीन हजार रुपये ले लिया तथा वह अपना आधार का छायाप्रति दिया और कहा कि बहुत जल्द आप सभी को लोन मिल जाएगा. लेकिन अभी तक हम सभी को लोन नहीं मिल सका.

Next Article

Exit mobile version