एक परिवार के चार लोगों पर किया हमला
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों में जवाहिर अंसारी, उसके पुत्र रईस अंसारी, अनीश अंसारी व भतीजा अलीम अंसारी शामिल है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले को लेकर जवाहिर […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के कटहा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक परिवार के चार लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों में जवाहिर अंसारी, उसके पुत्र रईस अंसारी, अनीश अंसारी व भतीजा अलीम अंसारी शामिल है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामले को लेकर जवाहिर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें ग्रामीण जमदार मियां, समसुन नेशा, वजीर मियां व सुगहार मियां को आरोपित किया है. बताया कि वह दरवाजे पर बैठा था. इसी दौरान सभी आरोपित उसकी जमीन में पानी बहाने के लिए नाला खोदने पहुंचे. विरोध करने पर फरसा से मार जख्मी कर दिया. बचाने आये पुत्र व भतीजे के साथ भी मारपीट की.
घर में घुस महिलाओं के साथ बदसलूकी व लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.