profilePicture

पूचं : कंटेनर-कार के बीच टक्कर, छह लोग जख्मी

पीपराकोठी(पूचं) : राजमार्ग 28 पर वाटगंज के समीप गुरुवार दोपहर कंटेनर व कार में सीधी टक्कर हो गई. इसमें कार सवार आधा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों काे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सभी घायल आपस में संबंधी है, जो दो कार पर सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2020 8:50 AM
पीपराकोठी(पूचं) : राजमार्ग 28 पर वाटगंज के समीप गुरुवार दोपहर कंटेनर व कार में सीधी टक्कर हो गई. इसमें कार सवार आधा दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों काे मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. सभी घायल आपस में संबंधी है, जो दो कार पर सवार होकर मोतिहारी दिशा से एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने घर मुजफ्फरपुर लौट रहे थे. इसी दौरान पीपराकोठी के वाटगंज के समीप हादसा हो गया. दोनों कार पीपराकोठी से ओवरब्रिज के रास्ते निकलना चाहा. इसी दौरान वाटगंज के समीप कंटेनर से आगे चल रही नैनो कार में जोरदार टक्कर मार दी.
इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें नैनो कार पर सवार मुजफ्फरपुर भगवानपुर के मिथलेश प्रसाद के पुत्र राजेश रंजन व उनकी पत्नी निभा कुमारी, दूसरी कार पर सवार समस्तीपुर के पटोरी के दुर्गेश प्रसाद सिन्हा का पुत्र मोनी कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर के बेला शेरपुर के रवींद्र कुमार व उनकी पत्नी अनामिका कुमारी, वैशाली के महुआ के अनंत कुमार व उनकी पत्नी कुमारी सुरभी सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Next Article

Exit mobile version