ग्रामीणों ने की अरेराज स्टेडियम की साफ-सफाई

अरेराज : नगर पंचायत की उदासीनता के कारण स्टेडियम में पसरी गंदगी की सफाई का बीड़ा आमलोगों ने उठाया है. वसंत पंचमी मेले से आज तक वहां सफाई नहीं हुई है. स्टेडियम में रोजाना सुबह सैकड़ों लोग व्यायाम करने जाते हैं. अब जब महाशिवरात्रि मेले को महज तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 1:41 AM

अरेराज : नगर पंचायत की उदासीनता के कारण स्टेडियम में पसरी गंदगी की सफाई का बीड़ा आमलोगों ने उठाया है. वसंत पंचमी मेले से आज तक वहां सफाई नहीं हुई है. स्टेडियम में रोजाना सुबह सैकड़ों लोग व्यायाम करने जाते हैं.

अब जब महाशिवरात्रि मेले को महज तीन दिन शेष बचे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं काे किसी तरह की परेशानी न हो. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सफाई का बीड़ा उठाया है. सोमवार सुबह दर्जनों लोग झाड़ू टोकरी लेकर टहलने पहुंचे. देखते-ही-देखते आसपास सेना बहाली के लिए दौड़ लगा रहे युवक भी सहयोग के लिए आगे बढ़े.

नप की उदासीनता को लेकर अधिवक्ता प्रदीप गिरि, भोला गिरि, प्रमोद प्रसाद, सिंटू कुमार व मुन्ना प्रसाद सहित युवकों द्वारा स्टेडियम में झाड़ू लगा सफाई की. इस संबंध में नप ईओ संदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर सफाई एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version