मोतिहारी : पिपराकोठी में अंतरजिला चोर गिरोह के तीन बदमाश पकड़े गये. उनके पास से एक ट्रक के केबिन चोरी किया गया 10 हजार कैश बरामद हुआ. गिरफ्तार चोरों में पटना सीटी के चमडोरिया का विशाल तिवारी, समस्तीपुर के मोड़वा का विक्रम कुमार व शेखपुरा का जयकांत कुमार शामिला है. घटना को लेकर ट्रक चालक रोहतक के बलियाणा निवासी कुलवंत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि चाय पीने के लिए लाइन होटल पर ट्रक रोका.
खलासी जसबीर के साथ लाइन होटल पर चाय पीने लगा. इस दौरान तीन संदिग्ध युवक ट्रक के केबिन में घुसे. उनपर नजर पड़ी ट्रक के पहुंच उनसे पूछताछ की. तीनों ने केबिन से उतर जान से मारने की धमकी देते हुए जल्द वहां से भाग जाने को कहा. उसने छुप घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस लाइन होटल पर पहुंची तो तीनों वहीं पर मौजूद थे.पुलिस ने उन्हें अपने अभिरक्षा में लेकर तलाशी ली. इस दौरान उनके पॉकेट से दस हजार कैश बरामद हुआ, जो उन्होंने ट्रक के केबिन से चोरी की थी. बरामद पांच सौ का 20 पीस नोट था. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दियागया है.
