अलग-अलग जगहों से लाखों की संपत्ति चोरी
लैपटाॅप, एलईडी टीवी व बाइक ले गये चोर मोतिहारी : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ितों ने नगर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के अगरवा मुहल्ला में चोरों […]
लैपटाॅप, एलईडी टीवी व बाइक ले गये चोर
मोतिहारी : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. मामले को लेकर पीड़ितों ने नगर थाना में अलग-अलग आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के अगरवा मुहल्ला में चोरों ने गोविंदा कुमार के घर का ग्रिल तोड़ कर टीवी, लैपटाॅप चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि खाना खाकर दूसरे रूम में सोने चले गये. इसी बीच चोरों ने खिड़की का ग्रिल तोड़ कर घर एलइडी टीवी, टेबल पर रखे लैपटाॅप, पेन ड्राइव सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. सुबह उठकर देख तो खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ था.
वहीं तुरकौलिया थाना के सपही के मनोज कुमार की बाइक बलुआ सब्जी बाजार से चोरी कर ली गयी. बताया कि वह सब्जी बाजार के समीप बाइक खड़ी कर बाजार में सब्जी खरीदने गया. इसी बीच चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली. इस संबंध में नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.