8051 परीक्षार्थी आइटीआइ परीक्षा में हुए शामिल
मोतिहारी : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद पटना द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा 2013 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई. 13 परीक्षा केंद्रो पर कुल 8735 में 8051 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 684 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र एमएस कॉलेज में 1299 में 1195, […]
मोतिहारी : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद पटना द्वारा रविवार को जिला मुख्यालय के 13 परीक्षा केंद्रो पर आयोजित प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता परीक्षा 2013 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई.
13 परीक्षा केंद्रो पर कुल 8735 में 8051 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 684 अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्र एमएस कॉलेज में 1299 में 1195, डीएवी में 880 में 813, एमएस मेमोरियल 875 में 807, मंगल सेमिनरी में 712 में 653, पीयुपी कॉलेज में 701 में 650, एमजेके इंटर कॉलेज में 705 में 636, शांति निकेतन जुबली में 695 में 649, गोपाल साह उच्च विद्यालय में 609 में 568, जिला स्कुल में 518 में 479, डा एसके सिन्हा महिला कॉलेज में 524 में 443, एसएनएस कॉलेज में 523 में 480, एलएनडी में 435 में 401 व प्रभावती गुप्ता प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 259 में 237 परीक्षार्थी शामिल हुए.
बताते चले कि प्रशासनिक पदाधिकारियों के दिशा निर्देश, केंद्राधिक्षकों की तत्परता तथा दंडाधिकारी व पुलिस बल के उपस्थिति के बीच यह परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुयी.