Loading election data...

मुख्यमंत्री छह सितंबर को आयेंगे चंपारण

बेतिया : चंपारण की धरती पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 6 सितंबर को आयेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वे इस जिला उड़नखटोला से आयेंगे. हवाई अड्डा में इसके लिए हैलीपैड व अन्य कार्य शुरू कर दिया गया है. समाहरणालय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 10:23 AM

बेतिया : चंपारण की धरती पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 6 सितंबर को आयेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. वे इस जिला उड़नखटोला से आयेंगे. हवाई अड्डा में इसके लिए हैलीपैड व अन्य कार्य शुरू कर दिया गया है.

समाहरणालय सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में तिरहुत प्रमंडल के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे.

जो प्रमंडल के सभी जिला के विकास कार्यो पर आधारित होगी. सुबह 11.30 बजे दोपहर तीन बजे तक वे बैठक करेंगे. उसके बाद योगापट्टी में आयोजित दंगल प्रतियोगिता को भी देखने जायेंगे.

योगापट्टी प्रखंड माननीय कला संस्कृति सह खेल मंत्री विनय बिहारी का होम ब्लॉक है. मुख्यमंत्री के इस आगमन को चंपारण के विकास से जोड़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version