एनआइए को शारदा का ट्रांजिट रिमांड मिला
मोतिहारी : रक्सौल के पनटोका से गिरफ्तार आइएसआइ के फेक करेंसी विंग के नेपाल प्रमुख शारदा शंकर कुशवाहा उर्फ शारदा शंकर महतो को भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी सिकरहना सुरेंद्र कुमार मिश्र के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया. न्यायालय से पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड मिलने पर नेशनल […]
मोतिहारी : रक्सौल के पनटोका से गिरफ्तार आइएसआइ के फेक करेंसी विंग के नेपाल प्रमुख शारदा शंकर कुशवाहा उर्फ शारदा शंकर महतो को भारी सुरक्षा के बीच गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी सिकरहना सुरेंद्र कुमार मिश्र के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया. न्यायालय से पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड मिलने पर नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) टीम शारदा शंकर कुशवाहा को अपने साथ लेकर पटना रवाना एनआइए को शारदा हो गयी. पटना से उसको हवाई मार्ग से दिल्ली ले जाया जायेगा.
इससे पहले एनआइए टीम शारदा शंकर को लेकर बुधवार की रात मुख्यालय लेकर पहुंची. गुरुवार की करीब 10:15 बजे सदर अस्पताल में डॉ मणी शंकर मिश्र ने उसकी मेडिकल जांच की. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो एनआइए की तीन सदस्यीय टीम डीएसपी पीएल चौरसिया के नेतृत्व करीब एक महीना से शारदा का पीछा कर रही थी. बताया जाता है कि आइएसआइ के फेक करेंसी विंग का नेपाल प्रमुख शारदा शंकर कुशवाहा ने पूछताछ में मोतिहारी के दर्जनभर लोगों से अपने बेहतर संबंधों का खुलासा किया है. ये वैसे लोग हैं, जो उसके नेटवर्क में जाली नोट की तस्करी के साथ अन्य संदिग्ध गतिविधियों में सहयोग करते रहे हैं.
एनआइए के एक अधिकारी ने बताया कि शारदा की गिरफ्तारी बड़ी उपलब्धि है. उसके पकड़े जाने से जाली नोटों के कारोबार पर बहुत हद तक अंकुश लगेगा. चिह्न्ति सारे लोगों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.