व्यवसायी व ग्रामीणों के गुट आपस में भिड़े, चले लाठी-डंडे,रणक्षेत्र बना चकिया बाजार

चकिया (मोतिहारी):चकिया बाजार में मामूली सी विवाद के बाद पूरा शहर रणक्षेत्र में बदल गया. दुकान के सामने सब्जी की टोकड़ी रखने को लेकर व्यवसायी व ग्रामीण आमने-सामने आ गये. दोनों गुटों के करीब 500 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर एक-दूसरे से भिड़ गये. भिड़ंत में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गये, जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2014 11:52 PM

चकिया (मोतिहारी):चकिया बाजार में मामूली सी विवाद के बाद पूरा शहर रणक्षेत्र में बदल गया. दुकान के सामने सब्जी की टोकड़ी रखने को लेकर व्यवसायी व ग्रामीण आमने-सामने आ गये. दोनों गुटों के करीब 500 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर एक-दूसरे से भिड़ गये. भिड़ंत में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति घायल हो गये, जबकि दर्जनों लोगों को चोटें आयीं. इस घटना को लेकर शुक्रवार दोपहर तक पूरा शहर बंद रहा. घटना की शुरुआत सुबह करीब 10 बजे हुई.

घटना की सूचना पर जिला पुलिस कप्तान सुधीर कुमार सिंह दर्जन भर थानों की पुलिस बज्रवाहन के साथ घटनास्थल पहुंची. एसपी ने उग्र लोगों को समझा बुझा करथाना ले आये. थाने में उन्होंने प्रथम पक्ष शहर के व्यवसायियों एवं द्वितीय पक्ष वैसाहा ग्राम के लोगों के बीच समझौता वार्ता कराया. दोनों गुटों को अपनी-अपनी बात आवेदन के जरिये रखने को कहा. वार्ता के बाद दोपहर दो बजे शहर की स्थिति सामान्य हो पायी.

इस मामले में स्थानीय थाना में एक गुट ने दो आवेदन जबकि दूसरे गुट से एक आवेदन दिया है. इसमें आधा दर्जन को नामजद व पचास अज्ञात को एक-दूसरे ने आरोपित किया है. वहीं घायलों में बैसाहा ग्राम के मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार काशी सहनी, जिया ड्रेसेज के मालिक सोएब आलम शामिल हैं.

इस संबंध में दिये आवेदन में जिया ड्रेसेज के मालिक कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नरदरवा निवासी सोएब आलम ने 3700 रुपये की लूट एवं तोड़फोड़ की शिकायत करते हुए वैसाहा ग्राम के काशी सहनी, सुभाष सहनी, मनोज सहनी, बंटी सहनी समेत 50 लोगों को आरोपित किया है. जबकि इसी गुट के व्यवसायी पारस कुमार, मनोज कुमार, राजवंशी प्रसाद, विकास प्रसाद साकिन कुअवा ने संयुक्त रूप से एक आवेदन देकर काशी सहनी सहित उक्त लोगों को आरोपित किया है.

काशी सहनी ने भीड़ के साथ दुकान पर आकर 50 हजार रुपये लूट की शिकायत करते हुए शत्रु कुमार, जुबैर आलम, मनोज साह समेत अन्य को आरोपित किया है. घटना के दौरान एसडीओ, डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, चकिया इंस्पेक्टर आरवी पांडेय, प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यू कुमार, टाउन इंस्पेक्टर प्रियरंजन, छतौनी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, समेत अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की पुलिस मामले को शांत कराते रहे.

Next Article

Exit mobile version