अगले सत्र से केविवि में होगी पढ़ाई : राधामोहन सिंह
मोतिहारी : आधुनिक कृषि के लिए तकनीक अब लैब से लैंड तक पहुंचने लगी है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसे गांव-गांव तक पहुंचा कर कृषि से जुड़े लोगों को तकनीकी व आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी […]
मोतिहारी : आधुनिक कृषि के लिए तकनीक अब लैब से लैंड तक पहुंचने लगी है. कृषि क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसे गांव-गांव तक पहुंचा कर कृषि से जुड़े लोगों को तकनीकी व आर्थिक स्तर पर मजबूत बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
ये बातें जिला अतिथि गृह में शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अगले सत्र से पढ़ाई शुरू होगी. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. निर्माण के लिये 240 करोड़ रुपया मिल चुका है. राज्य सरका द्वारा भूमि अधिग्रहण करके उपलब्ध कराते ही निर्माण शुरू हो जायेगा.