4.86 करोड़ की संपत्ति जब्त
* भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने की कार्रवाईमोतिहारी/पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को सीवान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम व भागलपुर के जिला अवर निबंधक मो कमाल अशरफ के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान चार करोड़ 86 लाख 22 हजार 700 […]
* भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने की कार्रवाई
मोतिहारी/पटना : आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने बुधवार को सीवान में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम व भागलपुर के जिला अवर निबंधक मो कमाल अशरफ के सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की.
इस दौरान चार करोड़ 86 लाख 22 हजार 700 रुपये की अवैध संपत्ति बरामद की गयी. दोनों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त करने का मामला दर्ज किया गया किया गया. एडीजी ( लॉ एंड ऑर्डर) एसके भारद्वाज ने बताया कि रामाधार राम के पास एक करोड़ 15 लाख 51 हजार रुपये की अचल संपत्ति व 51 लाख 19 हजार 700 रुपये की चल संपत्ति जब्त की गयी है. इनके पास कुल एक करोड़ 66 लाख 70 हजार रुपये की संपत्ति बरामद की गयी है. वहीं, मो कमाल अशरफ के पास से एक करोड़ 80 लाख 74 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति व एक करोड़ 38 लाख 77 हजार 500 रुपये की चल संपत्ति बरामद की गयी है यानी कुल तीन करोड़ 19 लाख 52 हजार की अवैध संपत्ति जब्त की गयी है.
* दामाद के बिस्तर के नीचे मिला कट्टा
एडीजी श्री भारद्वाज ने बताया कि कार्यपालक अभियंता रामाधार राम के मोतिहारी स्थित आवास से एक देसी कट्टा और 315 के दो खोखा इनके दामाद राहुल राम के बिस्तर के नीचे से बरामद किये गये. इस संबंध में स्थानीय थाने में इओयू की टीम ने प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इओयू सूत्रों ने बताया कि दामाद को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया. दो बैंक खातों में 36 लाख रुपये से अधिक की रकम की जानकारी मिली है.
* दो किलो चांदी का पनबट्टा
मो कमाल अशरफ के आवास से दो किलो का चांदी का पनबट्टा बरामद किया गया है. इसके साथ ही 40 बैंक खातों व एक लॉकर की जानकारी मिली है. इसकी जांच की जा रही है. छापेमारी के क्रम में 28 लाख 77 हजार 500 रुपये नकद व 28 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किये गये है. 53 लाख रुपये इनके बैंक एकाउंट में होने की जानकारी मिली है.
मोतिहारी के छतौनी के छोटा बरियारपुर बिरसा नगर स्थित पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता रामाधार राम के आवास पर छापेमारी में अवैध हथियार के साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किया गया है.
आर्थिक अपराध इकाई की टीम बुधवार की सुबह करीब सात बजे उनके आवास पर पहुंची. मुहल्ला के दो रखवाल व एक सरकारी गार्ड आवास पर थे. श्री राम अपने पतोहु के इलाज को लेकर पूरे परिवार के साथ पटना में थे. आवास के कमरे का ताला खुला हुआ था, लेकिन गोदरेज का सभी आलमीरा बंद था. टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि अभियंता को सूचना देकर बुलाया गया है. चिरैया के महुआवा में उनका पैतृक गांव है. बताया जा उनके व घर के अन्य सदस्यों के नाम करोड़ों की संपत्ति है, जिसे खंगाला जा रहा है.
समाचार प्रेषण तक आर्थिक अपराध इकाइ के डीएसपी महम्मद मोकीम, इंस्पेक्टर कमख्या नारायण सिंह सहित अन्य कार्रवाई में जुटे थे.
* अभियंता के आवास से जब्त समान
एक देशी कट्टा, एक एयरगन, दो खोखा, विभिन्न बैंक के तीन पासबुक, आवास के बगल में करीब एक करोड़ की लागत से बन रहे किड्स कैम्पस इंटरनेशनल प्री स्कूल व स्कूल के लिये खरीदे गये लगभर दस लाख के समान का बील व जमीन के अन्य दस्तावेज मिला है.
* कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, सीवान व जिला अवर निबंधक, भागलपुर के सात ठिकानों पर छापेमारी
पटना, सीवान, मोतिहारी व भागलपुर में एक साथ हुई छापेमारी
आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
– कहां-कहां हुई छापेमारी
* मो कमाल अशरफ, जिला अवर निबंधक, भागलपुर
* जब्त संपत्ति : 3.19 करोड़
* ए/2 अलीनगर, अनिसाबाद, थाना-फुलवारीशरीफ, पटना का आवास
* कमाल अशरफ की पत्नी नगमा शादाब के फ्लैट नंबर-106, इमाम प्लाजा अपार्टमेंट, अलीनगर, अनिसाबाद,पटना
* इस्लाम नगर बड़हरवा, थाना ईसाकचक, भागलपुर के किराये के आवास पर
* जिला अवर निबंधक कार्यालय, भागलपुर
* एक करोड़ 80 लाख 74 हजार 500 रुपये की अचल संपत्ति
* एक करोड़ 38 लाख 77 हजार 500 रुपये की चल संपत्ति बरामद की गयी है.
* रामाधार सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, सीवान
– जब्त संपत्ति : 1.66 करोड़
* बिरसानगर, छोटा बरियारपुर, थाना- छितौनी, जिला-पूर्वी चंपारण(मोतिहारी)
* सीवान स्थित सरकारी आवास कार्यालय की तलाशी