नरेंद्र मोदी को चंपारण आने का न्योता
मोतिहारी : नगर विधायक प्रमोद कुमार ने भाजपा चुनाव अभियान के अध्यक्ष सह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की चंपारण आने को आमंत्रित किया है. अपने पत्र में विधायक श्री कुमार ने चंपारण की ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि है कि यही वह जगह है, जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की […]
मोतिहारी : नगर विधायक प्रमोद कुमार ने भाजपा चुनाव अभियान के अध्यक्ष सह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की चंपारण आने को आमंत्रित किया है.
अपने पत्र में विधायक श्री कुमार ने चंपारण की ऐतिहासिक महत्व का वर्णन करते हुए बताया कि है कि यही वह जगह है, जहां से महात्मा गांधी ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी. इस पावन धरती से ही अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी पहली ऐतिहासिक यात्रा आरंभ की थी. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, जार्ज फर्नाडीस सहित अन्य लोगों ने चंपारण से ही अपने अभियान की शुरुआत की थी. चंपारण में ही वाल्मीकि की तपोभूमि, जानकी की जन्मभूमि, दुनिया का सबसे बड़े बौद्ध स्तूप केसरिया, बाबा सोमेश्वर नाथ मंदिर, भक्त ध्रुव की पावन भूमि रही है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि श्री मोदी ने गोवा में कहा था कि अक्टूबर में पटना यात्रा निर्धारित है, लेकिन इससे पूर्व भी अगर बिहार से आमंत्रण आयेगा, तो वे अवश्य आयेंगे. विधायक श्री कुमार ने अनुरोध किया है कि जुलाई में या 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर चंपारण आये.