पुलिस के दुर्व्‍यवहार के खिलाफ जाम

* ओपी के सामने पुलिस के विरुद्ध लगाये नारे, ओपी अध्यक्ष ने जताया खेदअरेराज : कुंदन गैस एजेंसी द्वारा नियम विरुद्ध वितरण करने व हंगामा होने पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा उपभोक्ता के साथ दुर्व्‍यवहार करने के विरुद्ध सैकड़ों गैस उपभोक्ताओं ने पूर्व मुखिया कांतिलाल के नेतृत्व में ओपी थाना के सामने मुख्य मार्ग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:51 PM

* ओपी के सामने पुलिस के विरुद्ध लगाये नारे, ओपी अध्यक्ष ने जताया खेद
अरेराज : कुंदन गैस एजेंसी द्वारा नियम विरुद्ध वितरण करने व हंगामा होने पर तैनात पुलिस कर्मी द्वारा उपभोक्ता के साथ दुर्व्‍यवहार करने के विरुद्ध सैकड़ों गैस उपभोक्ताओं ने पूर्व मुखिया कांतिलाल के नेतृत्व में ओपी थाना के सामने मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस के विरुद्ध नारे लगाये व प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं ने ओपी अध्यक्ष आरके भानू पर दुर्व्‍यवहार का आरोप लगाया. गण्यमान्य व्यक्तियों ने पहल कर जाम हटाया व थानाध्यक्ष आरके भानू के कार्यालय कक्ष में उनसे मिल कर आक्रोश व्यक्त किया. इसकी पुनरावृति न हो, इसका ध्यान रखने को कहा. श्री भानू ने इसके लिए खेद प्रकट किया व जब्त सिलिंडरों को उपभोक्ताओं को लौटाया.

तत्पश्चात पूर्व मुखिया कांतिलाल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल डीएसपी आलोक से मिला व 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया. ज्ञापन में दोषी पुलिस को दंडित करने, गैस संचालित दर से अत्यधिक रुपये लेने, कालाबाजारियों को बढ़ावा देने, होम डिलिवरी का पैसा लेकर होम डिलेवरी न कर गोदाम पर गैस देने, बिना निबंधित गाड़ी पर गैस बांटने, कमजोर उपभोक्ताओं को गैस नहीं देने, कागजात भूल जाने पर उपभोक्ताओं को परेशान करने, साढ़े छह हजार में कनेक्शन देने, सहित पेट्रोलियम नियमों को खुलम खुला उल्लंधन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इस बाबत डीएसपी आलोक ने बताया कि ज्ञापन में वर्णित बिंदुओं की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जायेगी. जनता के साथ दुर्व्‍यवहार अच्छी बात नहीं है. गैस एजेंसी की मनमानी के खिलाफ एसडीओ व पेट्रोलियम मंत्रलय को लिखा जायेगा.

वहीं, कुंदन गैस के प्रतिनिधि राजन कुमार ने बताया कि आरोप निराधार है. प्रदर्शन में चमन लाल, चंद्रकिशोर पाठक, केदार प्रसाद, आलोक, ऋशिद्व विजेन्द्र तिवारी, मनोज लाल, रिंकू मिश्र, टूनटून कुमार, पप्पू पांडेय व पिंटू कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version