कल्याणपुर (मोतिहारी) : बाकरपुर नहर तटबंध शनिवार की सुबह टूट गया. इससे कई गांवों में पानी फैल गया है और सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट हो गयी है. दर्जनों घरों में पानी समा चुका है. चकिया एसडीओ कौशल किशोर भी राहत कार्य में जुटे हैं. बाकरपुर ठाठ गांव स्थित उक्त नहर तटबंध वर्षो से जर्जर है.
पिछले कई वर्षो से उक्त जगह पर बांध टूटता है. ईख, मूंग व धान के बिचड़े नष्ट हो गये हैं. यहां का जनजीवन भी प्रभावित हुआ है. प्रभावित लोगों में पंडित दीनानाथ उपाध्याय, शमशुल होदा, परमानंद प्रसाद आदि ने बताया कि तेज बहाव के कारण कल्याणपुर वृंदावन पीसीसी सड़क भी ध्वस्त हो गयी है. आवागमन बाधित है. सीओ सत्येंद्र सिंह, दरोगा सुबोध सिंह, पीओ रवि शंकर, अविनाश सुमन आदि बचाव में जुटे हैं.