पकड़ीदयाल (मोतिहारी) : पुलिस ने बड़कागांव सिसहनी रोड में पुल के नीचे से एक शक्तिशाली रिलीज बम बरामद किया है. बाद में मुजफ्फरपुर से आये बम निरोधक जत्थे ने बम को विस्फोट करा कर नष्ट कर दिया. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से और बमों की खोज में लगी है.
जानकारी के अनुसार, डीएसपी हरिमोहन शुक्ला को दिन के 10 बजे सूचना मिली कि बड़कागांव सिसहनी रोड के पास पुल के नीचे दो शक्तिशाली बम रखा हुआ है. सूचना मिलते ही श्री शुक्ला, थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो, पुलिस बल के साथ पहुंचे और बम बरामद किया. बम बरामदगी की सूचना पर सीआरपीएफ के कमांडेंट परम शिवम, असिस्टेंट कमांडेंट विक्रम संजीत पांडेय व बीआर ठोरी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये. कुछ देर के बाद बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड भी आ गये.
इसके बाद बम को नष्ट कर दिया गया. इस दौरान जोरदार धमाका हुआ. सीआरपीएफ कमांडेंट परम शिवम ने कहा कि यह माओवादियों की करतूत है. पुलिस व सीआरपीफ की संयुक्त कार्रवाई से घबरा कर यह काम किया गया है. वहीं डीएसपी हरिमोहन शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में पुलिस का माओवादियों पर दबाव बढ़ा है.
बम निरोधक दस्ते के अनुसार यह रिलीज बम था. यह दबाव पड़ने पर विस्फोट कर जाता है. इसमें छोटे-छोटे टुकड़े तथा बारूद भरा हुआ था. इसे बारीक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से गाड़ा हुआ था. बम में पुल उड़ाने की पर्याप्त क्षमता थी.
* माओवादियों की पुल उड़ाने की योजना विफल
* बड़कागांव सिसहनी रोड की घटना
* पुलिस की तलाश जारी, और भी बम मिलने की आशंका