हथियार के साथ कट्टर माओवादी गिरफ्तार

मोतिहारी : बिहार पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर पूर्वी चंपारण जिले के नारायणपुर गांव से आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को हथियार और नक्सली साहित्य के साथ धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किए गए माओवादी का नाम रामबाबू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:04 PM
मोतिहारी : बिहार पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी कर पूर्वी चंपारण जिले के नारायणपुर गांव से आज प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक सदस्य को हथियार और नक्सली साहित्य के साथ धर दबोचा. अपर पुलिस अधीक्षक राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किए गए माओवादी का नाम रामबाबू प्रसाद है.
उन्होंने बताया कि रामबाबू के पास से एक पिस्तौल, कुछ कारतूस, नक्सली साहित्य और अवैध राशि :लेवी: की रसीद जब्त की गयी है. राजू कुमार ने बताया कि रामबाबू की पुलिस को पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों में कई आपराधिक मामलों में तलाश थी.
उन्होंने बताया कि जेल में बंद रहा रामबाबू दो महीनों पूर्व जमानत पर रिहा हुआ था और उसके बाद उसे अपने संगठन का ‘नेटवर्क’ बढाकर उसे मजबूत करने तथा ‘लेवी’ वसूलने का काम सौंपा गया था.

Next Article

Exit mobile version