24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला एक्स. से तस्करी की चरस जब्त

मोतिहारीः स्थानीय कस्टम की टीम ने रविवार को डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर छापेमारी कर तस्करी का छह किलो चरस जब्त किया है. वहीं, तस्कर भागने में सफल रहा. टीम में आदापुर-रक्सौल पथ में छापेमारी कर तस्करी का दस किलो इलायची एवं बाइक जब्त कया है. जबकि छौड़ादानो-लखौरा पथ में 50 […]

मोतिहारीः स्थानीय कस्टम की टीम ने रविवार को डाउन मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर छापेमारी कर तस्करी का छह किलो चरस जब्त किया है.

वहीं, तस्कर भागने में सफल रहा. टीम में आदापुर-रक्सौल पथ में छापेमारी कर तस्करी का दस किलो इलायची एवं बाइक जब्त कया है. जबकि छौड़ादानो-लखौरा पथ में 50 किलों तस्करी का इलाइची सहित एक टाटा सूमो गाड़ी जब्त की है. जब्त चरस व इलायची सहित वाहन की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गयी है. पुष्टि कस्टम सुपरिंटेंडेंट एनएस दास ने किया.

बताया कि सहायक कस्टम आयुक्त प्रणोश गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी हुई. इसमें मिथिला ट्रेन की एक बागी में जांच के दौरान लावारिस स्थिति में रो बेग से चरस बरामद हुआ. चूंकि ट्रेन का ठहराव कम समय होने व अन्य बागियों की जांच नहीं की जा सकी. बताया कि वहीं उक्त दो जगहों पर जांच के दौरान तस्करी का इलाइची एवं वाहन जब्त किया गया. छापेमारी कस्टम इंस्पेक्टर आकाश कुमार एवं आनंद प्रकाश के नेतृत्व में हुआ. टीम में हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह, मो. गुलाब, मोख्तार सिंह, विनोद सिंह सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें