कई ट्रेनों के परिचालन समय में फेरबदल

मोतिहारीः मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेन के परिचालन समय में फेरबदल किया गया है. जुलाई से ट्रेनों का परिचालन नये समय के अनुसार होगा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन के पूर्व परिचालन समय में एक-दो गाड़ियों को छोड़ अन्य अप एवं डाउन गाड़ियों के परिचालन अवधि में पांच से दस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:54 PM

मोतिहारीः मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड से गुजरने वाली कई ट्रेन के परिचालन समय में फेरबदल किया गया है. जुलाई से ट्रेनों का परिचालन नये समय के अनुसार होगा. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर गाड़ियों के आगमन के पूर्व परिचालन समय में एक-दो गाड़ियों को छोड़ अन्य अप एवं डाउन गाड़ियों के परिचालन अवधि में पांच से दस मिनट आगे व पीछे समय का फेरबदल हुआ है.

वहीं, अप पूर्वाचल, मिथिला, सप्तक्रांति, सदभावना, राप्ती सागर, एक्सप्रेस ट्रेन के समय में छेड़छाड़ नहीं किया गया है, जबकि अप जननायक एक्सप्रेस, अमरनाथ, मडुआडीह, जन सधारण, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में पूर्व परिचालन के समय में दस-दस मिनट का फेरबदल हुआ है. डाउन राप्ती सागर, गरीब रथ, पूर्वाचल एक्सप्रेस के समय में पांच से दस मिनट का बदलाव पूर्व के समय में किया गया है. जबकि डाउन जननायक एक्सप्रेस का समय में 35 मिनट का बदलाव हुआ है.

अब डाउन जननायक एक्सप्रेस बापूधाम स्टेशन पर 21.45 बजे पहुंचेगी. साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली लोकल एक्सप्रेस ट्रेन एवं सवारी गाड़ियों के परिचालन के समय में काफी बदलाव किया गया है. जानकारी देते हुए एएसएम दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन के परिचालन में समय में फेरबदल बोर्ड के निर्देश पर वरीय अधिकारियों द्वारा किया गया है. पहली जुलाई से ट्रेनों का परिचालन बदले गये समय के अनुसार होगा.

Next Article

Exit mobile version