मोतिहारीः रामगढवा रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अवैध कब्जा कर दुकानदारी करने वालों के विरुद्ध रेलवे महकमों ने कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी है. मंगलवार को वरीष्ठ सेक्सन इंजीनियर कार्य मोतिहारी सईयद फरहान हासमी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित गुंजन के नेतृत्व में रेलवे की टीम ने अतिक्रमित रेलवे परिक्षेत्र के भूमि का जायजा लिया और अवैध कब्जा कर दुकानदारी कर रहे अतिक्रमणकारियों का नाम सूची बद्ध किया.
साथ ही अतिक्रमणकारियों को छह जुलाई तक अवैध कब्जा खाली कर देने का अल्टीमेटम दिया. जानकारी देते हुए श्री हासमी ने बताया कि स्टेशन के समीप रेलवे परिक्षेत्र में रेलवे भूमि पर अवैध कब्जा कर करीब एक दर्जन लोगों गुमटी एवं दुकान बना लिया गया है. इसकों लेकर अतिक्रमणकारियों को पूर्व में भी अवैध कब्जा हटाने को लेकर नोटिस दिया गया. बावजूद अतिक्रमकारियों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया.
इधर, वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों को छह जुलाई तक अंतिम बार रेलवे की भूमि से अवैध कब्जा खाली करने की हिदायत दी गयी है. कहा कि अतिक्रमण खाली कराने को लेकर विभागीय स्तर से रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी को भी प्रशासनिक सहयोग करने को लेकर सूचना पत्र भेजा गया है. कहा कि तय तिथि तक अतिक्रमणकारी कब्जा नहीं हटाते हैं तो स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बल पूर्वक रेलवे भूमि से अवैध कब्जा हटाया जायेगा.