जिप सदस्यों ने वंचित करने पर जताया असंतोष

मोतिहारीः जिला परिषद के प्रागंण मं मगलवार को जिप सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को मानदेय देने के घोषणा में जिला पार्षद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सौतेलेपन व्यवहार करते हुए मानदेय से वंचित रखे जाने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया साथ ही बैठक में निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

मोतिहारीः जिला परिषद के प्रागंण मं मगलवार को जिप सदस्यों की बैठक हुई. जिसमें सरकार के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को मानदेय देने के घोषणा में जिला पार्षद एवं पंचायत समिति सदस्य के साथ सौतेलेपन व्यवहार करते हुए मानदेय से वंचित रखे जाने पर सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि करीब एक लाख जनता के प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षद को मानदेय नही देना सरकार द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर करने, पार्षदों के मनोबल को गिराने एवं जनता के नजरों से नकारा बनाने का साजिश है.

बैठक में यह तय किया गया कि दिनांक 8 जुलाई को जिला परिषद के प्रागंण में सभी जिला पार्षदों एवं जिला के सभी पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की जायेगी. जिसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज में अधिकार एवं उक्त विषय पर मुख्य मंत्री से मिलकर बातों को उनके समक्ष रखने हेतु रणनीति तय की जायेगी.

बैठक में मुखलाल राम, पार्षद पति राजेन्द्र कुार, पार्षद पूनम देवी, पार्षद सुशीला देवी, राजेन्द्र यादव, नेहा यादव, सगीरा खातून, किशोरी देवी, शिवजी बैठा, अनिता देवी, प्रेम गिरी, गुलशन बेग, पार्षद पति ओजैय अंजूम, संजय शुक्ला, सुनिल पासवान, पार्षद पति रामबाबू प्रसाद, संजय कुशवाहा, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, प्रमिला आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version