इग्नू के अध्ययन केंद्र पर ली गयी एम कॉम व बीए की परीक्षा
रक्सौल : शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय स्थित इग्नू के अध्ययन केंद्र पर सोमवार को दो पालियों में एम कॉम, एमए व बीए के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई. परीक्षा की प्रथम पाली में एमए हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें आइ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दूसरी पॉली में एम कॉम व बीए सामाजिक शास्त्र की परीक्षा […]
रक्सौल : शहर के खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय स्थित इग्नू के अध्ययन केंद्र पर सोमवार को दो पालियों में एम कॉम, एमए व बीए के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हुई. परीक्षा की प्रथम पाली में एमए हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें आइ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दूसरी पॉली में एम कॉम व बीए सामाजिक शास्त्र की परीक्षा में कुल 33 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी है.
परीक्षा की निगरानी के लिए इग्नू द्वारा प्रो हरेंद्र हिमकर को परीक्षा केंद्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए वीक्षक प्रो चंद्रमा सिंह मौजूद थे. उन्होंने बताया कि डिस्टेंस मोड होने के कारण कई कामकाजी लोग व सरकारी कर्मी भी इग्नू से अध्ययन करने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं.