एक साल पहले लापता शिक्षक का पुत्र मिला
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने ढेकहा पुराना झिटकहिया गांव से लापता 14 वर्षीय आलोक रंजन को बरामद कर लिया है़ उसकी बरामदगी उसके घर से ही हुई है़ बताया जाता है कि एक वर्ष पहले शिक्षक अशोक कुमार सिंह का पुत्र आलोक रंजन रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था़ उसके परिजनों ने गुमशुदगी का […]
मोतिहारी : मुफस्सिल पुलिस ने ढेकहा पुराना झिटकहिया गांव से लापता 14 वर्षीय आलोक रंजन को बरामद कर लिया है़ उसकी बरामदगी उसके घर से ही हुई है़ बताया जाता है कि एक वर्ष पहले शिक्षक अशोक कुमार सिंह का पुत्र आलोक रंजन रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था़ उसके परिजनों ने गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया़ पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद गुमशुदगी के मामले को अपहरण की घटना में तब्दील कर छानबीन शुरू की़.
इसी बीच सोमवार को पता चला कि आलोक अपने घर वापस आ गया है़ सूचना मिलते ही जमादार सह अनुसंधानकर्ता भेष नारायण सिंह यादव ने ढेकहा पुराना झिटकहिया गांव में पहुंच आलोक को पूछताछ के लिए थाना लाय़े. पूछताछ में आलोक ने पुलिस को बताया है कि मां व पिता पढ़ने के लिए डांट-फटकार लगाये, जिससे वह पैसा निकाल ट्रेन पकड़ कर कोलकाता चला गया़ वहां एक दुकान पर काम कर रहा था़ इधर घर वापस लौटने का मन बना तो कोलकाता से वापस लौट आया़ उसके घर वापस आने की सूचना परिजनों ने थाना को नहीं दी़ पुलिस को किसी माध्यम से सूचना मिली तो घर पहुंच कर आलोक को बरामद कर लिया़ थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आलोक को परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा़