Advertisement
मिथिला एक्सप्रेस से मिली वृद्ध की लाश
रक्सौल : हावड़ा से रक्सौल आने वाली 13021 नंबर की मिथिला एक्सप्रेस की विकलांग बोगी से सोमवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. मृतक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोसहा गांव निवासी रामस्वरूप साह था. मृतक के पॉकेट से मिली डायरी व वोटर आइडी के आधार पर उसकी पहचान करते हुए […]
रक्सौल : हावड़ा से रक्सौल आने वाली 13021 नंबर की मिथिला एक्सप्रेस की विकलांग बोगी से सोमवार को एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. मृतक समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोसहा गांव निवासी रामस्वरूप साह था. मृतक के पॉकेट से मिली डायरी व वोटर आइडी के आधार पर उसकी पहचान करते हुए पॉकेट डायरी में दर्ज नंबर के आधार पर उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है.
मामले की जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि मृतक के पॉकेट से पानागढ़ स्टेशन से समस्तीपुर तक का रेल टिकट भी प्राप्त हुआ है. इसके साथ उसके पास से 1510 रुपये नकद व अन्य कपड़े व जरूरी सामान भी मिला है. मृतक के हाथ पर टेप लगा हुआ है, जिससे प्रतीत होता है उसका इलाज चल रहा था. उन्होंने बताया कि मिथिला के विकलांग बोगी से उतारे गये
रामस्वरूप साह के पास से दो बोतलें मिली हैं. इसमें फेनाइल जैसा केमिकल रखा हुआ है. उन्होंने बताया कि शरीर पर कहीं भी जख्म के निशान नहीं मिले हैं. फोन पर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. साथ ही आवश्यक कागजी कार्रवाई को पूरा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. वहीं समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन रक्सौल नहीं पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement