23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चूल्हे की आग से झुलस कर मां-बेटे की मौत

मोतिहारी (पू.चं.) : चकिया थाना अंतर्गत देवापुर माली टोला में रविवार की रात चूल्हे से लगी आग में मां व बेटे की जल कर मौत हो गयी़ वहीं घर की एक अन्य महिला झुलस कर जख्मी हो गयी. उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है़ मृतकों में स्व हबीब मियां की 30 वर्षीय पत्नी […]

मोतिहारी (पू.चं.) : चकिया थाना अंतर्गत देवापुर माली टोला में रविवार की रात चूल्हे से लगी आग में मां व बेटे की जल कर मौत हो गयी़ वहीं घर की एक अन्य महिला झुलस कर जख्मी हो गयी. उसका इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है़ मृतकों में स्व हबीब मियां की 30 वर्षीय पत्नी मदीना खातून व उसका आठ वर्षीय पुत्र हफिरज आलम शामिल हैं.

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल मदीना खातून को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा़ घायल मदीना खातून मृतका की पतोहू है़ बताया जाता है कि स्व हबीब मियां का एक कमरे का इंदिरा आवास है़ उसी कमरे में खाना भी बनता है और परिवार के सभी सदस्य सोते भी हैं. रविवार की रात खाना खाकर मदीना अपने पुत्र के साथ चूल्हे के पास चटाई बिछा कर सोयी थी.

दूसरी चटाई पर उसकी पतोहू मदीना व पुत्री तनी खातून सो रही थी़ रात करीब एक बजे के आसपास चिंगारी से चटाई में आग पकड़ लिया. इसमें मां व बेटा आग से गंभीर रूप से झुलस गय़े दोनों को बचाने में मदीना की पतोहू भी आग से झुलस गयी़ प्रभारी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है़ घायल मदीना का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें