18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विचाराधीन कैदी की मौत

मोतिहारीः सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी नंहक राय की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में हो गई. वह कैंसर से पीड़ित था. घोड़ासहन के धुमनगर गांव का रहने वाले नन्हक को वर्ष 2012 में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसकी पुष्टि जेलर भोलानाथ सिंह ने की. उन्होंने बताया कि नंहक […]

मोतिहारीः सेंट्रल जेल के विचाराधीन बंदी नंहक राय की मौत बुधवार को सदर अस्पताल में हो गई. वह कैंसर से पीड़ित था. घोड़ासहन के धुमनगर गांव का रहने वाले नन्हक को वर्ष 2012 में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

इसकी पुष्टि जेलर भोलानाथ सिंह ने की. उन्होंने बताया कि नंहक को इलाज के लिए करीब दो सप्ताह पहले सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा था. इससे पहले उसका इलाज एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर व पीएचसीएच पटना में भी कराया जा चुका था.

नन्हक के शव के पोस्टमार्टम के लिए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आरके रजक को बतौर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. उनकी देख-रेख में गठित मेडिकल टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया. मेडिकल टीम में डॉ प्रभात प्रकाश व यूएस पाठक शामिल थे. पोस्टमार्टम के बाद नगर पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें