जनता दरबार में छाया रहा इंदिरा आवास का मामला
मोतिहारीः जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की. जहां मोतिहारी प्रखंड के मधुबनी घाट पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी, बिंदू सिन्हा, उषा देवी, मीरा देवी आदि ने आरोप लगाया कि उपमुखिया पर अविश्वास लगाने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया गया है, लेकिन बीडीओ […]
मोतिहारीः जिलाधिकारी के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादियों ने आवेदन देकर कारवाई करने की मांग की. जहां मोतिहारी प्रखंड के मधुबनी घाट पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी, बिंदू सिन्हा, उषा देवी, मीरा देवी आदि ने आरोप लगाया कि उपमुखिया पर अविश्वास लगाने के लिए बीडीओ को आवेदन दिया गया है, लेकिन बीडीओ समय निर्धारित नहीं कर रहे है. वहीं, ढाका के गहई पंचायत के ममता देवी, भागमतिया देवी, मोहपलिया देवी नेक पंचायत सेवक पर आरोप लगाया है कि हमलोग की बीपीएल स्कोर क्रमश: 9-8-7 है.
बैंक खाता भी खुल चुका है. बावजूद इसके पंसस रामअयोध्या प्रसाद इंदिरा आवास देने के लिए पांच हजार रुपया रिश्वत मांग रहे हैं. कटहा रघुनाथपुर के लालबहादुर पासवान ने भी पंसस पर इंदिरा आवास के लिए दस हजार रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. साथ ही बंजरिया प्रखंड के सिसवनिया के शेख वकील ने आवेनद देकर बताया कि जटवा घाट के संपर्क पथ में उसका मकान पड़ा है. उसने मुआवजा की मांग की है.