मोतिहारीः शिक्षा विभाग की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए डीएम विनय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को राध कृष्ण भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ विनोदानंद की उपस्थिति में डीपीओं सभी बीइओ टीएस (टेकनिकल सुपरवाइजर) की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में डीएम श्री कुमार ने नियोजन खाता संचालन व विद्यालयों में हो रहे भवन निर्माण पर विस्तृत चर्चा की व इसके प्रगति का जायजा लिया.
नियोजन की समीक्षा
बैठक के आरंभ में डीएम ने सबसे पहले शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से नियोजन संबंधित चर्चा की व आवश्यक निर्देश दिये.
पांच मुखिया हो सकते हैं पदमुक्त
नियोजन प्रक्रिया मे उदासिनता बरतने वाले पांच मुखिया से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने दिया है. इसकी जानकारी देते हुए डीइओ डॉ विनोदानंद झा ने बताया कि 346 पंचायतों में से पांच पंचायतों ने अब तक मेघासूची कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी है. डीएम ने मेघा सूची उपलब्ध नहीं कराने वाले पंचायत गरिबा, गवंद्रा दक्षिणी, कल्याणपुर शंभुचक व सिसवा खरार के मुखिया से स्पष्टीकरण पूछते हुए इनके पद समाप्ती के लिए पंचायती राज पदाधिकारी का पत्र लिखने का निर्देश दिया है.
दो दिनों मे नियोजन पत्र देने का निर्देश
डीएम श्री कुमार ने जिला परिषद नियोजन इकाई दो दिनों के अंदर नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया है.
प्रखंड शिक्षकों को एक सप्ताह में मिलेगा नियोजन पत्र
बैठक में प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा अब तक नियोजन पत्र नहीं देने वाले नियोजन इकाईयों को एक सप्ताह के अंदर नियोजन पत्र देने का निर्देश दिया है. डीइओ श्री झा ने बताया कि रामगढवा, रक्सौल, कल्याणपुर व मोतिहारी के प्रखंड शिक्षक अभ्यर्थियों का अब तक नियोजन पत्र नहीं दिया गया है.
दो दिनों में खाता खोलने का निर्देश
खाता नहीं खोलने वाले नियोजन इकाइयों को दो दिनों के अंदर खाता खोल इसकी सूचना डीइओ कार्यालय में देने का निर्देश डीएम श्री कुमार ने अरेराज, चिरैया, घोडासहन, केसरिया, पकड़ीदयाल व पीपराकोठी के नियोजन इकाइयों को दिया है.
11937 भवन निर्माण का है लक्ष्य
जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 11937 कमरों के निर्माण का लक्ष्य है. इसमें 3351 कमरे पूरे कर लिए गये हैं. जबकि 683 में अबतक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है. इस संबंध में डीएम श्री कुमार ने 31 जुलाई तक निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यदि निर्माण कार्य में बाधा पहुंचती है तो वे इसकी सूचना एचएम बीइओ को दें और बीइओ से समस्या का समाधान नहीं होता है तो इसकी सूचना प्रशासन को दे.
20 प्रतिशत एमबी है बुक
असैनिक निर्माण कार्य में टीएस के द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. जबकि 20 प्रतिशत ही एमबी बुक हुई है. डीएम श्री कुमार ने टिप्स को निर्देशीत किया है कि वे कार्यालय को सही सूचनर व शीघ्र एमबी बुक कराएं.
420 में 65 विद्यालयों के लिए मिली भूमि
जिले में भूमिहीन 420 नवसृजीत विद्यालयों में से 65 के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है. शेष विद्यालयों के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए एक माह का समय सभी बीइओ को दिया गया है. डीएम श्री कुमार ने कहा कि पहले सरकारी भूमि या दान की भूमि पर विद्यालय बनाया जायेगा और अगर भूमि नहीं मिली तो जमीन खरीद कर विद्यालय बनाया जायेगा. बैठक में डीपीओ एसएसए नारद कुमार द्विवेदी डीपीओ स्थापना भूषण कुमार सहित सभी बीइओ उपस्थित थे.