वज्रपात से पांच महिलाओं की मौत, दो घायल

घोड़ासहन, पूचं : बनकटवा प्रखंड के बीजबनी उत्तरी पंचायत के अगरवा गांव में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया. घटना पौने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

घोड़ासहन, पूचं : बनकटवा प्रखंड के बीजबनी उत्तरी पंचायत के अगरवा गांव में शुक्रवार को तेज आवाज के साथ ठनका गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी. एक बच्चा सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया. घटना पौने एक बजे दिन की है.

भारत-नेपाल सीमा के पास खेदू राय के खेत में रोपनी का काम चल रहा था. रोपनी में छह महिलाओं के साथ एक सात वर्षीय बच्च भी मौजूद था. बारिश होने पर सभी नजदीक के नीम के पेड़ के नीचे छिपने चले गये. पेड़ के नीचे प्लास्टिक ओढ़कर सभी दुबक कर बैठे गये. इसी बीच तेज आवाज के साथ ठनका गिरा. उसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही पांच महिलाओं ने दम तोड़ दिया. मृतकों में लालसा देवी (18), संझा देवी (18), सुगिया देवी (45), चनरकली देवी (55) तथा रामरती देवी (70) शामिल हैं. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है. उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. खेदू राय के परिवार में जहां सकली देवी और अविनाश घायल हैं, वहीं चनरकली देवी की मौत हो चुकी है. घटना के ग्रामीण सभी को घोड़ासहन स्वास्थ्य केंद्र ले गये. चिकित्सकों की टीम ने पांच को मृत घोषित कर दिया. स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह तथा घोड़ासहन के उमाशंकर राय व संजय स्वरूप में कागजी कार्रवाई के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. अपर समहर्ता भरत दूबे व मुखिया बच्च यादव ने सभी मृतकों के परिजनों का तत्काल कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Next Article

Exit mobile version