चकिया, मोतिहारीः शहर के बाइपास रोड स्थित आनंद नसिंग होम में गुरुवार की देर रात्रि विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राम सुदीन सिंह व कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार झा ने संयुक्त रूप से छापा मारकर डॉक्टर व सहयोगी को विद्युत चोरी करते रंगेहाथ पकड़ कर चकिया थाना को सुपुर्द कर दिया है.
शुक्रवार को दोनों को जेल भेज दिया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डॉक्टर व उसके सहयोगी के खिलाफ थाना में एक आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि दोनों ने विभाग को पहले का बकाया सहित कुल 15 लाख 22 हजार पांच सौ 16 रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है.
मालूम हो कि इसके पूर्व भी डॉक्टर पर स्थानीय विद्युत एसडीओ अमोद कुमार ने गत अप्रैल में नसिंग होम में छापा मारकर अवैध रूप से 25 केयूपी का ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा था. छह लाख 80 हजार सात सौ 32 रुपये का विभागीय क्षति दिखाते हुये चकिया थाना में कांड संख्या 106/13 दर्ज कराया था. इस मामले में डॉक्टर ने डेढ लाख रुपये जमाकर न्यायालय में जमानत प्राप्त कर लिया था. इधर छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट बीडीओ मिथिलेश कुमार, बिजली विभाग के मोतिहारी एसडीओ वसीम रजक, मधुबन
जेई सुनील कुमार, मेहसी जेई मनोज कुमार सहित विभाग के आधे दर्जन अधिकारी शामिल थे. थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस मामले में डॉक्टर व उसके सहयोगी के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियत के तहत 211/13 दर्ज करते हुए आरोपितों को जेल भेज दिया गया है.