एक जनवरी से बोतल में मिलेगी देसी शराब
मोतिहारी : पाउच की जगह अब देशी शराब भी बोतल में मिलेगी़ नये साल में पीनेवाले बोतल में भरी देसी शराब का स्वाद चख सकेंग़े इसको लेकर बुधवार को निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने मोतिहारी में स्थापित किये जा रहे देशी शराब के बोटलिंग प्लांट का निरीक्षण किया़ […]
मोतिहारी : पाउच की जगह अब देशी शराब भी बोतल में मिलेगी़ नये साल में पीनेवाले बोतल में भरी देसी शराब का स्वाद चख सकेंग़े इसको लेकर बुधवार को निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने मोतिहारी में स्थापित किये जा रहे देशी शराब के बोटलिंग प्लांट
का निरीक्षण किया़ सचिव श्री सिंह ने बनकट स्थित लगाये जा रहे बॉटलिंग प्लांट की तैयारी का जायजा लिया और एक जनवरी से उत्पादन शुरू करने का निर्देश दिया़ निरीक्षण के दौरान मौके पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु, सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, कुलवंत कुमार व बॉटलिंग प्लांट लगा रही फै जाबाद के केएम सुगर मीन के मैनेजर व कर्मी मौजूद थ़े इस बाबत जानकारी देते हुए अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि देशी शराब बोटलिंग एक जनवरी से शुरू हो जायेगा़ इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है़ कहा कि बॉटलिंग प्लांट से प्रतिदिन चार लाख पीस उत्पादन होगा़ सभी शराब की बोतल में 200 एमएल देशी शराब होगी़ इस प्लांट से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण जिले को सप्लाइ मिलेगी़