मोतिहारी में मुखिया के घर भीषण डकैती
ढाका/सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा पंचायत के मुखिया विनोद गिरि के घर मंगलवार की रात भीषण डकैती हुई. इसमें नकदी, जेवर सहित लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी. 25-30 की संख्या में आये सभी डकैतों की हथियारबंद थे. इन्होंने नकाब पहन रखा था. घटना की सूचना पर पुलिस […]
ढाका/सिकरहना : कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा पंचायत के मुखिया विनोद गिरि के घर मंगलवार की रात भीषण डकैती हुई. इसमें नकदी, जेवर सहित लगभग आठ लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली गयी. 25-30 की संख्या में आये सभी डकैतों की हथियारबंद थे.
इन्होंने नकाब पहन रखा था. घटना की सूचना पर पुलिस के आने से पहले ही सभी अपराधी नेपाल सीमा में भाग निकले. इधर, बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने मुखिया के घर के पीछे लगभग दो सौ गज की दूरी पर दो बम बरामद किये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है़ इस संबंध में डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ता को बुलाया जा रहा है़ पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है़ बताया जाता है कि मुखिया विनोद गिरि पत्नी, बेटों के साथ एक पारिवारिक समारोह में मोतिहारी गये थ़े घटना की रात डकैतों ने घर की सभी बत्तियों को बंद कर दिया और पिछला दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गये.
इसके बाद हथियार के बल पर घर के सभी लोगों को कब्जे में ले लिया. मुखिया की दोनों बहुओं के सभी जेवर उतरवा लिये और एक-एक कर सभी आलमारी में से कीमती वस्तुओं को निकाल लिया़ लगभग 45 मिनट तक डकैत घर में उत्पात मचाते रह़े इस बीच ऊपर सोये मुखिया के भगीना ने घटना की सूचना मुखिया को दी़ मुखिया ने तत्काल पुलिस को सूचित की़ पुलिस तुरंत घटनास्थल के लिए कूच कर गयी, लेकिन खरूही रेलवे गुमटी बंद होने के कारण पुलिस विलंब से पहुंची. तबतक सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर नेपाल की सीमा में प्रवेश कर चुके थे. डकैतों ने जाते हुए कहा कि जिस काम के लिए आये थे, पूरा नहीं हुआ़ मुखिया के अनुसार डकैत उनकी हत्या करना चाहते थ़े
बताया कि छह माह पूर्व उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी़ इस मामले में सीतामढ़ी का डुमरा निवासी संजय पासवान जेल में बंद है़