24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

मोतिहारीः जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के 11 शिक्षकों को स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोदानंद झा ने बताया कि 29 जून को जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरित होने वाले […]

मोतिहारीः जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के 11 शिक्षकों को स्थानांतरित करते हुए पदस्थापित किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोदानंद झा ने बताया कि 29 जून को जिला प्रारंभिक शिक्षक स्थानांतरण समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरित होने वाले शिक्षकों का विद्यालय से विरमण के पूर्व विद्यालय के वरीय शिक्षक को संपूर्ण प्रभार देने का निर्देश डीइओ श्री झा ने दिया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के स्थानांतरण में भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं करने पर शिक्षकों को विरमित नहीं किया जायेगा.

स्थानान्तरण सूची के अनुसार बुधन राम को मवि चड़रहिया हरसिद्धि से प्रावि चण्डीस्थान 209 अरेराज, संजय कुमार दूबे को म.वि. चड़रहिया हरसिद्धि से उ.म.वि. मिश्रवलिया अरेराज, मुक्तिनाथ झा को उ.म.वि. बहुअरवा बिचला टोला रक्सौल से म.वि. भरवलिया रक्सौल, जयप्रकाश नारायण झा को प्रा.वि. रामगढवा कल्याणपुर से म.वि. चकिया कन्या चकिया, अंजनी कुमार उपाध्याय को उ.म.वि. झौआराम ढाका से उ.म.वि. सिसवा बाजार उर्दू कन्या पहाड़पुर, श्रीमती जीनत आरा को उ.म.वि. सिसवा बाजार उर्दू कन्या पहाड़पुर से उ.म.वि. खोरी पाकड़ पताही, अबुल कलामा को उ.म.वि. खोरी पाकड़ पताही से उ.म.वि. कोदरिया फेनहारा, राजीव कुमार को उ.म.वि. बरई टोला अरेराज से प्रा.वि. चिन्तामनपुर उर्दू अरेराज, अजीत कुमार सिंह को उ.म.वि. बेलहिया हिन्दी रामगढवा से प्रा.वि. सकरार रामगढ़वा, इन्दू भूषण सिंह को प्रा.वि. पटखौलिया बंजरिया से प्रा.वि. शेखबुधन बंजरिया भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें