मोतिहारीः मनरेगा में काम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने हेतु मजदूरों को अब भटकना नहीं पड़ेगा. उनका आवेदन पीआरएस या पीओ नहीं ले रहे है तो ना सही वे वार्ड सदस्य को आवेदन देकर अपना निबंधन करा सकते है. रजिस्ट्रेशन की नयी व्यवस्था ग्रामीण विकास विभाग ने शुरू किया है.
इसे लागू कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. सभी पीओ को इस आशय का पत्र भेजा गया है. नयी व्यवस्था, निबंधन नहीं करने से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के बाद विभाग ने लागू किया है. जानकारी के मुताबिक जॉब के लिए अब मजदूर अपने वार्ड सदस्य के पास भी आवेदन दे सकेंगे. वे विहित प्रपत्र में फार्म भरकर वार्ड सदस्य के पास जमा करा रसीद लेंगे. वार्ड सदस्य फार्म को संबंधित पीआरएस को देंगे. 15 दिनों में आवेदक को निबंधित कर रोजगार दिया जायेगा. सबसे खास बात यह है कि मजदूर अपने काम के नेचर के अनुरूप कार्य मांग सकेंगे.
यानि उन्हें मिट्टी का काम पंसद है तो वे उसी काम में रोजगार मांगेंगे. जो कंप्यूटर का काम जानते हैं वे उसी तरह के काम की अप्लाई करेगा. पीआरएस को मांग के अनुरूप कार्य सृजित कर आवेदक को रोजगार देना है. 15 दिनों के भीतर रोजगार नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता मिलेगा.