हथियार का इंतजाम करते थे मुकेश व मोतीलाल
आदापुर के झिटकहिया का मुकेश यादव व बखरी निवासी मोतीलाल शातिर अपराधी है़ दोनों के विरुद्ध आदापुर व छौड़ादानों थाना में हत्या, लूट, रंगदारी व मारपीट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है़ं जानकारी के मुताबिक कुछ मामलों में दोनों न्यायालय से जमानत पर हैं, तो कुछ मामलों में पुलिस दोनों की तलाश कर रही […]
आदापुर के झिटकहिया का मुकेश यादव व बखरी निवासी मोतीलाल शातिर अपराधी है़ दोनों के विरुद्ध आदापुर व छौड़ादानों थाना में हत्या, लूट, रंगदारी व मारपीट के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज है़ं जानकारी के मुताबिक कुछ मामलों में दोनों न्यायालय से जमानत पर हैं, तो कुछ मामलों में पुलिस दोनों की तलाश कर रही है़
दुकानों का शटरकाट कर चोरी करनेवाले गिरोह को दोनों ने ही संचालित कर रखा है़ गिरोह के लिए सदस्य को जोड़ना और हथियार का इंतजाम कर घटना को अंजाम देने तक में दोनों की अहम भूमिका होती है़
मोतिहारी : लोक संवेदना अभियान के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. राधाकृष्णन भवन में आहूत बैठक में एडीएम भरत कुमार दूबे, डीआरडीए सर्व नारायण यादव, जिला राजस्व पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, डीपीआरओ मधुसुदन प्रसाद, डीपीओ प्रवीण कुमार, शिक्षा पदाधिकारी रामनंदन प्रसाद, जिला अवर प्रबंधक सुशील कुमार सुमन, महिला हेल्पलाइन अमृता कुमारी सहित सभी अवर निबंधक उपस्थित थे. इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को आम जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ कुशल व शिष्ट व्यवहार करने का निर्देश दिया. कहा कि उनकी समस्याओं को ससमय निष्पादित करें. उनके साथ आदर पूर्वक कार्य करें. सभी कार्यालय में शिकायत पेटिका लगायी जायेगी. आम जनता का फोन उठाने व बात करने का निर्देश दिया.
संग्रामपुर. लोक संवेदना अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय में प्रखंड व अंचल कर्मियों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ विनीत कुमार ने की़ बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जनता व जनप्रतिनिधियों से शिष्टापूर्ण व्यवहार करें़ साथ ही संवदेनशील रह कर उनकी समस्याओं का ससमय निष्पादन करें, जिससे आम जनता व जनप्रतिनिधियों का प्रशासन पर विश्वास कायम रह़े जो कर्मी जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ र्दुव्यवहार करेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी़ साथ ही कर्मियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे सुनिश्चित करेंगे की सरकारी कार्यो में निष्पक्षता व पारदर्शिता बनी रह़े मौके पर सीओ सहदेव दास सहित सभी कर्मी मौजूद थ़े