डकैती का 40 घंटे बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग
सिकरहना/ढाका : गुरहेनवा मुखिया विनोद गिरि के घर मंगलवार की रात हुई डकैती मामले में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी के निर्देश पर खोजी कुत्तों को लेकर गुरुवार को जांच-पड़ताल की गयी़ जांच-पड़ताल क्रम में कुत्ता घटनास्थल से सूंघते हुए उत्तर दिशा में भवानीपुर और हिरापुर गांव होते हुए नेपाल नो मेंस लैंड पर जाकर रूक […]
सिकरहना/ढाका : गुरहेनवा मुखिया विनोद गिरि के घर मंगलवार की रात हुई डकैती मामले में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी के निर्देश पर खोजी कुत्तों को लेकर गुरुवार को जांच-पड़ताल की गयी़ जांच-पड़ताल क्रम में कुत्ता घटनास्थल से सूंघते हुए उत्तर दिशा में भवानीपुर और हिरापुर गांव होते हुए नेपाल नो मेंस लैंड पर जाकर रूक गया.
पुलिस इस आधार पर मान कर चल रही है कि अपराधी डकैती कर नेपाल में भाग गय़े इधर, घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को अपराधी का कोई सुराग नहीं मिला है़ हालांकि डीएसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने दर्जनों जगह छापेमारी की, परंतु सफ लता नहीं मिल पायी़ डकैती के बाद गुरहेनवा गांव समेत आसपास के गांवों में भी भय व्याप्त है़ इधर, पुलिस भी लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सघन गश्त लगा रही है़ मुखिया विनोद गिरि प्रशासन से अपने व अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि अविलंब उनके द्वारा हथियार का लाइसेंस निर्गत के लिए दिये गये आवेदन पर कार्रवाई हो.