गिरोह के पांच अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी : पुलिस ने शटर काट कर दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को धर दबोचा.बुधवार की रात शहर के कुंआरी देवी चौक स्थित दीपक ड्रेसेज का ताला काट कर चोरी करते गिरोह का बदमाश आदापुर बखरी निवासी मोतीलाल पासवान रंगेहाथ पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:57 AM
मोतिहारी : पुलिस ने शटर काट कर दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को धर दबोचा.बुधवार की रात शहर के कुंआरी देवी चौक स्थित दीपक ड्रेसेज का ताला काट कर चोरी करते गिरोह का बदमाश आदापुर बखरी निवासी मोतीलाल पासवान रंगेहाथ पकड़ा गया.
उसकी निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर गिरोह के अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया़ तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस, मास्टर कटर, एक बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया है़
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि नियमित तौर पर दुकानों की सुरक्षा के लिए रात्रि प्रहरी करनेवाले व्यवसायी सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, विक्की कुमार व दीनानाथ की तत्परता से चोरी करते गिरोह का एक बदमाश मोतीलाल पासवान पकड़ा गया, जबकि अन्य भागने में सफ ल रह़े सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोतीलाल को कब्जे में लेकर पूछताछ की और मिले फीडबैक पर तत्क्षण कार्रवाई शुरू कर दी गयी़ कार्रवाई में गिरोह के बदमाश आदापुर के ङिाटकहियां का मुकेश यादव,
तिनकोनी का राजेश मुखिया, चिरैया निरपुर का अरविंद कुमार पकड़ा गया़ वहीं गिरोह का लाइनर शिवहर जिला का तरियानी निवासी रामबाबू साह भी पकड़ा गया़ छापेमारी दल का नेतृत्व एसपी श्री कुमार स्वयं कर रहे थ़े टीम में एएसपी प्रमोद मंडल, रक्सौल डीएसपी जितेंद्र पांडेय, आदापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, नगर थाना के दारोगा अमित वर्मा, लालकिशोर गुप्ता, छौड़ादानो थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक सहित दरपा व लखौरा थानाध्यक्ष शामिल थ़े
रामबाबू है लाइनर
शिवहर का तरियानी निवासी रामबाबू साह गिरोह के लिए लाइनर का काम करता है़ रामबाबू की सूचना पर ही गिरोह के बदमाशों ने कुंआरी देवी चौक स्थित दीपक ड्रेसेज में हाथ साफ करने की योजना बनायी थी़ रामबाबू का कुंआरी देवी चौक पर दुकान है़ वह जूट के बोरा की मरम्मत का काम करता है़ चौक के पास ही रामबाबू किराये के मकान में रहता है़ सूचना पर पुलिस ने रामबाबू को किराये की मकान में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है़ तलाशी के दौरान रामबाबू के पास से चौदह हजार चार सौ रुपया बरामद हुआ है़
चिरैया में ठिकाना
घटना को अंजाम देने के बाद चोरी के सामान को चिरैया में ठिकाना लगाये जाने की योजना थी़ गिरोह में शामिल चिरैया नीरपुर के अरविंद कुमार के घर चोरी का समान पहुंचना था, जिसके बाद यहां से समानों को अलग-अलग जगहों तक ले जाने की योजना बनी थी़ पूछताछ में मिले फि डबैक पर पुलिस ने अरविंद को उसके घर से गिरफ्तार किया़ इस दौरान अरविंद के घर की तलाशी भी ली गयी, लेकिन कोई सामान बरामद नहीं हो सका़

Next Article

Exit mobile version