14 बोरा उर्वरक जब्त

बनकटवाः प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जितना थाना क्षेत्र के बीजबनी गांव में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय कृषि सलाहकार के घर की छापेमारी हुई. छापेमारी में श्री विधि में प्रयुक्त होने वाली उर्वरक का 14 बोरा पकड़ा गया. डीएसपी द्वारा पकड़े गये खाद को जितना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह को जब्त कर अग्रेतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

बनकटवाः प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जितना थाना क्षेत्र के बीजबनी गांव में सिकरहना डीएसपी उमेश्वर चौधरी के नेतृत्व में स्थानीय कृषि सलाहकार के घर की छापेमारी हुई. छापेमारी में श्री विधि में प्रयुक्त होने वाली उर्वरक का 14 बोरा पकड़ा गया. डीएसपी द्वारा पकड़े गये खाद को जितना थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार साह को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए कहा गया है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार मौजूद थे.

बताया जाता है कि डीएसपी किसी केस के अनुसंध्यान में कृषि सलाहकार के यहां पहुंचे थे. इस बाबत कृषक सलाहकार सुनील कुमार ने बताया कि हम अपने बगल के चार किसानों का खाद अपने घर पर रखे थे. जब्त खाद में अपने घर पर रखे थे हमारे ऊपर लगा आरोप बेबुनियाद है. जब्त खाद में यूरिया चार बोरा, नागाजरुन दो बोरा, डीएपी दो बोरा, कम्पोस्ट दो बोरा तथा जिप्सम चार बोरा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version