मनरेगा के बकाया मजदूरी में कटौती
मोतिहारीः रक्सौल अनुमंडल के सात पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत दी जाने वाली मजदूरी की राशि में डीएम विनय कुमार ने कटौती कर दी है. इन पंचायतों को अब कटौती के बाद शेष राशि मिलेगी. उक्त कार्रवाई पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर उन्होंने की है. सात पंचायतों में जितनी योजनाओं की जांच हुई है. […]
मोतिहारीः रक्सौल अनुमंडल के सात पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत दी जाने वाली मजदूरी की राशि में डीएम विनय कुमार ने कटौती कर दी है. इन पंचायतों को अब कटौती के बाद शेष राशि मिलेगी. उक्त कार्रवाई पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर उन्होंने की है. सात पंचायतों में जितनी योजनाओं की जांच हुई है.
उसकी कुल लेबलिटि 13253890 रुपये है. इसमें 2536244 रुपये वसूला जायेगा. यह राशि कुल लैबलिटि का 19.14 प्रतिशत है. इन पंचायतों ने संबंधित योजना में अधिक भुगतान किया है. कार्रवाई की जद में छौडादानो प्रखंड के कुदरकट, आदापुर, प्रखंड के ओरैया व बरवा, रक्सौल प्रखंड के धनहर बिहुली मेलाही व हरदिया तथा रामगढवा प्रखंड के मंगलपुर पटनी पंचायत है.
इनमें सबसे अधिक 1130878 रुपये की कटौती बरवा पंचायत में की गयी है. गौरतलब हो कि डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने मरनेगा अंतर्गत पौधरोपण योजनाओं की जांच की. जांच के दौरान कई पंचायतों में मानक के अनुरूप पौधों का यूनिट नहीं मिला, यानि पौधे मृत पाया गये. जितने पौधा जीवित मिले. उसी का भुगतान अब किया जा रहा है.