रक्सौल : देश में चारों तरफ धर्म की बात हो रही है. भारत उग्रवादियों का देश नहीं है. राजनीति में धर्म होना चाहिए, लेकिन यहां तो धर्म की ही राजनीति हो रही है. यह बातें पूर्व गृह राज्यमंत्री सह कांग्रेस नेता सुबोध कांत सहाय ने शनिवार को कही. वे शहर के काली मंदिर में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की स्थिति देख कर अफसोस होता है.
मैंने विश्व हिंदू परिषद व बाबरी मसजिद एक्शन कमेटी की बैठक करायी थी. विवाद सुलझने के आसार थे, लेकिन 1992 में मसजिद को विध्वंस कर दिया गया.