पार्ट वन की परीक्षा के पहले दिन दो परीक्षार्थी निष्कासित
मोतिहारी : स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा सोमवार को जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. कदाचार के आरोप में पीयूपी कॉलेज व महिला कॉलेज से एक एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. पांचों परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों […]
मोतिहारी : स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा सोमवार को जिला मुख्यालय के पांच परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन दो परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किये गये. कदाचार के आरोप में पीयूपी कॉलेज व महिला कॉलेज से एक एक परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. पांचों परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में कुल 5795 परीक्षार्थी शामिल हुए.
जिसमें प्रथम पाली में 3443 व द्वितीय पाली में 2352 परीक्षार्थी शामिल हुए. परीक्षा केंद्र एम एस कॉलेज में प्रथम पाली में 800 तथा द्वितीय पाली में 753, पीयूपी कॉलेज में 510 व 217, एस एन एस कॉलेज में 937 व 789, महिला कॉलेज में 874 व 396 तथा एल एन डी कॉलेज में प्रथम पाली में 322 तथा द्वितीय पाली में 197 परीक्षार्थी शामिल हुए. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात रही. बेतिया के एमजेके कॉलेज परीक्षा केंद्र से भी एक परीक्षाथी निष्कासित किया गया.
मुजफ्फरपुर में पहले दिन 26 नकलची धराये
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में सोमवार से स्नातक पार्ट वन की परीक्षा शुरू हुई. इसके लिए मुजफ्फरपुर सहित सीतामढ़ी, वैशाली, पूर्वी चंपारण व पश्चिम चंपारण जिलों में कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें एक लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे. पहले दिन शहर स्थित दस केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. हालांकि परीक्षा में नकल के आरोप में कुल 26 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित भी किया गया. एलएस कॉलेज में कुल अठारह परीक्षार्थी नकल करते धराये.
इसमें से ग्यारह पहली सीटिंग में व सात दूसरी सीटिंग में धराये. इन सभी को विवि थाना के हवाले कर दिया गया. वहीं आरडीएस कॉलेज में भी दूसरी सीटिंग में नकल करते आठ परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इन सभी को काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. सभी नकलचियों को देर शाम एसडीओ कोर्ट में जुर्माने की राशि जमा करने के बाद छोड़ दिया गया.