क्षमता विस्तार नहीं, दिये जा रहे कनेक्शन
मोतिहारी : श्रीकृष्ण नगर गैंगवार में मारे गये कुख्यात मंटू शर्मा के एक सहयोगी विरुद्घ नगर थाना में जमीन बिक्री के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है़ शहर के राजाबाजार गोपालपुर मोहल्ला निवासी धनंजय तिवारी ने श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला के ओम राय पर 25 लाख रुपये हड़पने व हत्या […]
मोतिहारी : श्रीकृष्ण नगर गैंगवार में मारे गये कुख्यात मंटू शर्मा के एक सहयोगी विरुद्घ नगर थाना में जमीन बिक्री के नाम पर 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है़
शहर के राजाबाजार गोपालपुर मोहल्ला निवासी धनंजय तिवारी ने श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला के ओम राय पर 25 लाख रुपये हड़पने व हत्या करवाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है़ श्री तिवारी ने पुलिस को बताया है कि ओम राय ने बनकट गांव स्थित खाता संख्या 98 व खेसरा 645 में 18 कट्ठा चार धूर जमीन रजिस्ट्री करने के लिए 25 लाख रुपये एडवांस लिया, लेकिन जब रजिस्ट्री करने की बात हुई तो इनकार कर गया़ पैसा वापस मांगने पर हत्या करवाने की धमकी दे रहा है़
नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है़ दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, धनंजय तिवारी ने ओम राय व बालदेव चौधरी से बनकट गांव स्थित 18 कट्ठा जमीन 65 लाख में तय किया़ उस जमीन पर बाउंड्री करा दोनों ने धनंजय से यूनियन बैंक के अलग-अलग चेक नंबर से नौ लाख व एक लाख नकद एडवांस लिया़ उनके बीच एक एकरारनामा तैयार हुआ, जिसमें शर्त था कि बकाया पैसा छह किस्तों में देना है़ धनंजय ने विभिन्न तिथियों में 20 लाख रुपये दिया, जिसके पावती रसीद पर ओम राय ने हस्ताक्षर भी किया़ बालदेव ने अपने हिस्से की जमीन रजिस्ट्री कर दी, लेकिन ओम राय ने जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार कर दिया़ उसके रवैया को देखते हुए धनंजय ने अपना पैसा वापस मांगा तों ओम राय ने हत्या करवा देने की धमकी दी़
त्न गैंगवार में ओम राय को भी लगी थी गोली : जमीन के कारोबार में ही आठ अगस्त 14 को श्रीकृष्ण नगर में गैंगवार हुआ था, जिसमें मंटू शर्मा व आशुतोष पांडेय की एके 47 से हत्या कर दी गयी़ इस घटना में विवेक तिवारी व अनीश कुमार के अलावे ओम राय व कृष्णा सिंह को भी गोली लगी थी़ घटना के बाद ओम राय व कृष्णा भूमिगत हो गय़े एक महीना के बाद पुलिस के सामने आकर गवाही दी थी़ इससे पहले घटना में पुलिस को ओम राय पर भी शक गया था़.