पांच साल में मुख्य सड़कों से जुड़ जायेंगी ग्रामीण सड़कें

मोतिहारी : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को राजेंद्र नगर भवन में 396 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया़ प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जिले के निर्मित दो पुलों सहित 164 सड़कों का उद्घाटन किया. इसकी कुल लागत 321.90 करोड़ है़ वहीं 74.43 करोड़ की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया़. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 3:38 AM
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने गुरुवार को राजेंद्र नगर भवन में 396 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया़ प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत जिले के निर्मित दो पुलों सहित 164 सड़कों का उद्घाटन किया. इसकी कुल लागत 321.90 करोड़ है़ वहीं 74.43 करोड़ की 56 योजनाओं का शिलान्यास किया़.
मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस योजना को शुरू किया था. मुख्य सड़कों से ग्रामीण सड़कों को जोड़ने के उनके सपनों को हम पांच साल में साकार कर देंग़े उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना शुरू की जायेगी़ इसका उद्देश्य सभी खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना़ है. योजना के क्रियान्वयन के लिए कृषि कमेटी का गठन होगा़ मंत्री ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के निर्माण से ही क्षेत्र के विकास का रास्ता खुलेगा़
मानक के अनुरूप होगा काम. मौके पर डीएम जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि योजनाओं में मानक का पालन कराने को प्रशासन संकल्पित है़ मानक के अनुरूप काम नहीं करने पर सड़कों को उखाड़ देंगे, उसे फिर से ठेकेदार अपने खर्च पर मानक के अनुरूप बनवायेंग़े किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ मौके पर विधायक प्रमोद कुमार, सचिंद्र प्रसाद सिंह, रजिया खातुन, कृष्णनंदन पासवान सहित ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थें़

Next Article

Exit mobile version