टीइटी प्रमाणपत्र वितरण में हंगामा

मोतिहारी : उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र का वितरण हंगामे के बीच शुक्रवार को बीआरसी मोतिहारी देहात कार्यालय में शुरू किया गया़ प्रमाण-पत्र वितरण के लिए आये अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ कई बार अभ्यर्थी आपस में ही भीड़ गये, जिससे कार्य को बीच-बीच में बंद करना पड़ा़ ऐसी स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 12:39 PM
मोतिहारी : उर्दू टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्र का वितरण हंगामे के बीच शुक्रवार को बीआरसी मोतिहारी देहात कार्यालय में शुरू किया गया़ प्रमाण-पत्र वितरण के लिए आये अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ कई बार अभ्यर्थी आपस में ही भीड़ गये, जिससे कार्य को बीच-बीच में बंद करना पड़ा़
ऐसी स्थिति में कई अभ्यर्थी को वैरंग ही जाना पड़ा़ बीआरसी कार्यालय में प्रमाण-पत्र वितरण के लिए एक ही काउंटर खोला गया था, जिसपर महिला व पुरुष अभ्यर्थी को प्रमाण-पत्र दिया जा रहा था़ एक ही काउंटर होने के कारण अभ्यर्थियों का काफ ी इंतजार करना पड़ता था़ पुरुष अभ्यर्थियों की लंबी कतार लगी रही़ प्रमाण-पत्र लेने आये जनेरवा के तारिक अनवर, पिपराकोठी के जलालुद्दीन, अलखरवा के महमद मेराज, ढाका के शबीर अहमद, केसरिया के नौशाद अहमद ने बताया कि हमलोग सुबह से पंक्ति में खड़े है़
बाद में आनेवाले को प्रमाण-पत्र दे दिया गया है पर हमलोग वापस जा रहे है़ एक ही काउंटर खोले जाने के कारण महिला अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हुई है़ अभ्यर्थियों का कहना था कि 22 दिसंबर से फ ार्म भरा जा रहा है पर हमलोगों को अभी तक प्रमाण-पत्र नहीं मिल पाया है़ इस संबंध में पूछे जाने पर बीइओ लखिंद्र दास ने बताया कि प्रमाण-पत्र का वितरण हो रहा है़ अभ्यर्थियों की संख्या एक हजार है तो समय लगेगा ही़ अभी मैं मिटिंग में हूं आने पर इसकी व्यवस्था करूंगा़.

Next Article

Exit mobile version