गबन का आरोपित बैंक मैनेजर बेतिया से गिरफ्तार
गोविंदगंज (मोतिहारी) : पंजाब नेशनल बैंक शाखा नवादा में ऋण में हेराफेरी व गबन के आरोपित शाखा प्रबंधक दिनेश्वर राव को लिया गया है. उसको मोतिहारी की गोविंदगंज पुलिस ने पकड़ा है. दिनेश्वर के खिलाफ 2011 में ही गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तारी के बाद उसे बेतिया से मोतिहारी लाया गया है. […]
गोविंदगंज (मोतिहारी) : पंजाब नेशनल बैंक शाखा नवादा में ऋण में हेराफेरी व गबन के आरोपित शाखा प्रबंधक दिनेश्वर राव को लिया गया है. उसको मोतिहारी की गोविंदगंज पुलिस ने पकड़ा है. दिनेश्वर के खिलाफ 2011 में ही गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. गिरफ्तारी के बाद उसे बेतिया से मोतिहारी लाया गया है.
गोविंदगंज थानाध्यक्ष सह पुनि अरुण कुमार चौधरी ने बेतिया शहर स्थित न्यू कॉलोनी में छापेमारी कर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार किया़ शाखा प्रबंधक पर 2011 में बैंक ऋण लेन-देन में हेराफेरी व गबन का मामला गोविंदगंज थाना में दर्ज है़ शाखा प्रबंधक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी जून 11 को झखरा गांव के जयनारायण मांझी, रकटू मांझी व मादेय मांझी ने दर्ज करायी थी़ दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीणों ने पंपसेट व बोरिंग के ऋण में शाखा प्रबंधक पर 75 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाया था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये ब्रांच मैनेजर को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़